Himachal Floods: बच्चों ने मुख्यमंत्री से पूछा, हमारे स्कूल कब खुलेंगे
बच्चे बोले, सुविधाएं सभी मिल रहीं पर रेस्ट हाउस में नहीं रहना चाहते
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 10 जुलाई 2025 : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने वीरवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के बाड़ा और कैलोधार निरीक्षण कुटीर स्थित
अनाह गांव के आपदा राहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने यहां पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और शिविर में रह रहे प्रभावित बच्चों के साथ लंच किया।
मुख्यमंत्री ने बच्चों से आपदा में बह गए उनके घरों, मवेशियों के बारे में पूछा। इस दौरान बच्चे मुख्यमंत्री से तपाक से बोले, हमारे स्कूल कब खुलेंगे। बच्चों की यह बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के कारण 14 जुलाई तक स्कूल बंद रखे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने डीसी मंडी अपूर्व देवगन को हालात की समीक्षा करने के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए। ठाकुर सुखविन्द्र सिंह जी ने बच्चों से पूछा कि वे स्कूल जाना चाहते हैं तो सबने हां कहा।
इस पर उन्होंने कहा, जल्दी आपके स्कूल खोल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातों-बातों में राहत शिविर में सुविधाओं की टोह भी ली। बच्चों ने कहा, कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे अपने घर जाना चाहते हैं। रेस्ट हाउस में नहीं रहना चाहते। मुख्यमंत्री बच्चों से बोले कि जमीन तो अब रही नहीं फिर कैसे रहेंगे। इस पर बच्चे बोले कि टैंट में रह लेंगे। मुख्यमंत्री ने उन्हें समझाया कि टैंट में नहीं रह सकते।
ठाकुर सुखविन्द्र सिंह ने बच्चों का मनोबल बढाते हुए कहा कि वह घर बनाकर देंगे। चिंता नहीं करनी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने आसपास बिठाकर खाना खाया व उन्हें सलाद दिया। उनके साथ ढेर सारी बातें कीं, उनसे आपबीती सुनी और अपनेपन का अहसास करवाया। बेटियों ने खाना खाने के बाद कहा कि उन्हें यह लगा ही नहीं कि वे मुख्यमंत्री के साथ बैठकर लंच कर रही थीं। मुख्यमंत्री जी ने उनके साथ बड़े प्यार से बातचीत की और घर, बारिश से हुए नुकसान व पढ़ाई के बारे में जाना। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →