Himachal Floods: राहत में गड़बड़ पर होगी कार्रवाई, हर प्रभावित को मुआवजे की होगी फुल प्रूफ प्लानिंग
पटवारियों को क्षतिग्रस्त घरों की सही जानकारी देने के निर्देश
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 10 जुलाई 2025 :
आपदा से पीड़ित हर व्यक्ति को सहायता मिले इसे सरकार सुनिश्चित बनाने के लिए इस बार और भी सख्ती से काम करेगी। क्योंकि हर साल बरसात के बाद आपदा राहत के नाम पर बदनामी मिलती है और सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाता है, मगर इस बार ऐसा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
आपदाग्रस्त एरिया में जाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विशेष तौर पर पटवारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं, वहीं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी जिलाधीश व राजस्व विभाग के माध्यम से पटवारियों को साफ हिदायत दी है कि आपदा राहत के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
पटवारियों को क्षतिग्रस्त मकानों की सही जानकारी जुटाने को कहा गया है और हिदायत दी गई है कि कहीं पर भी कोई गलती न हो। जहां कहीं पर भी डंगा लगना है, उसका प्रॉपर रिकॉर्ड रखा जाए, जहां जिसका मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, उसकी पूरी जानकारी दी जाए, ताकि सभी लोगों को उचित मुआवजा मिल सके। इस समय सरकार पूरी तरह से आपदा प्रबंधन के कार्य में जुटी हुई है।
मौसम भी अब खुल गया है और बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। ऐसे में जरूरी है कि जो लोग प्रभावित हुए हैं उनको राहत प्रदान की जाए।
प्रदेश सरकार का अब तक का जो आकलन है, उसके अनुसार एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है और इतने बड़े नुकसान की भरपाई करना कोई आसान काम नहीं है।आपदा प्रभावित क्षेत्र थुनाग में 45 जेसीबी मशीनें काम में लगाई गई हैं, जिसके साथ तीन पोकलेन वहां पर मलबा हटाने का काम कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग के 335 कर्मचारी अकेेले थुनाग में काम कर रहे हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →