तीन साल की मासूम को एक घंटे में परिजनों से मिलवाया, ऑटो चालक और पंचकूला पुलिस की तत्परता से हुई सराहनीय पहल
रमेश गोयत
पंचकूला, 10 जुलाई: पंचकूला पुलिस ने एक बार फिर मानवता और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए मात्र एक घंटे में लापता हुई तीन वर्षीय मासूम बच्ची को उसके परिजनों से सकुशल मिलवा दिया। इस कार्य में स्थानीय ऑटो चालक भुपेन्द्र की सजगता और पुलिस की तत्परता निर्णायक रही।
यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब बच्ची अपने घर से अचानक लापता हो गई। थोड़ी ही देर में वह करीब एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे रोती हुई खड़ी मिली। वहां से गुजर रहे ऑटो चालक भुपेन्द्र ने बच्ची को देख हालात को समझते हुए उसे तुरंत सेक्टर-16 पुलिस चौकी पहुंचाया।
चौकी प्रभारी व टीम ने फौरन एक्टिव मोड में आकर बच्ची की पहचान और परिजनों की जानकारी जुटाने के लिए क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में अनाउंसमेंट करवाए। कुछ ही देर में परिजनों को सूचना मिली और वे पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी बच्ची को सकुशल पाकर भावुक हो उठे। उन्होंने पंचकूला पुलिस और ऑटो चालक का तहेदिल से धन्यवाद किया।
इस अभियान में एएसआई सतीश कुमार, महिला मुख्य सिपाही रमनदीप कौर, राइडर-17 पर तैनात सिपाही अंकित और सिपाही सुरेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पूरी टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में जागरूकता और मानवता की मिसाल हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि ऐसी किसी भी स्थिति में तत्परता और संवेदनशीलता दिखाएं।
सराहनीय भूमिका में:
भुपेन्द्र (ऑटो चालक) – सूझबूझ व जिम्मेदारी
एएसआई सतीश कुमार
महिला मुख्य सिपाही रमनदीप कौर
सिपाही अंकित व सुरेश (राइडर-17)
यह घटना साबित करती है कि जब नागरिक और पुलिस मिलकर काम करते हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →