गुरुग्राम में भारी बारिश: जिला प्रशासन ने 10 जुलाई को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 10 जुलाई 2025:
पिछले 12 घंटों में गुरुग्राम शहर में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority) की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, 09 जुलाई की शाम 7 बजे से 10 जुलाई की सुबह 7 बजे तक कुल 133 मिमी वर्षा हुई है। इसमें से सबसे अधिक 103 मिमी बारिश 09 जुलाई की रात 7:30 बजे से 9 बजे के बीच हुई, जिसे 'एक्सट्रीमली इंटेंस स्पेल' करार दिया गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
इसी को ध्यान में रखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरपर्सन ने गुरुग्राम जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को 10 जुलाई को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सलाह दी है, ताकि ट्रैफिक की भीड़ और जाम से बचा जा सके।
? जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
— जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गुरुग्राम
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →