पहले 'महादेव', अब 'शिवशक्ति'! घाटी में सेना का 24 घंटे में दूसरा बड़ा एक्शन, जानें आतंकियों का क्या हुआ?
Babushahi Bureau
जम्मू/श्रीनगर, 30 July 2025 : जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में आतंक के खिलाफ दो बड़े प्रहार किए हैं। सोमवार को पहलगाम के गुनहगारों को ढेर करने के बाद, आज (बुधवार) सुबह सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। 'ऑपरेशन शिवशक्ति' नाम की इस कार्रवाई में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। घाटी में 24 घंटे के भीतर 5 आतंकियों का सफाया सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
आज LoC पर 'ऑपरेशन शिवशक्ति': घुसपैठ की कोशिश नाकाम
सेना की व्हाइटनाइट कॉर्प्स के अनुसार, यह कार्रवाई पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर की गई। सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जब घुसपैठियों को ललकारा गया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया और उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। मौके से तीन हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल, इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है।
एक दिन पहले 'ऑपरेशन महादेव' में लिया था पहलगाम का बदला
यह ताजा कामयाबी सोमवार को श्रीनगर में मिली ऐतिहासिक सफलता के ठीक बाद मिली है। सोमवार को सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में एक भीषण मुठभेड़ में तीन खूंखार आतंकियों को मार गिराया था।
1. मारे गए आतंकी: इनमें पहलगाम आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता सुलेमान (उर्फ आसिफ), पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल जिबरान और एक अन्य आतंकी हमजा अफगानी शामिल थे।
2. कैसे मिले थे सुराग: सैन्य अफसर के मुताबिक, स्पेशल फोर्सेज को पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैटेलाइट फोन का सिग्नल दाचीगाम के जंगलों में मिला था। इसी इनपुट पर तुरंत 'ऑपरेशन महादेव' लॉन्च किया गया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद तीनों मारे गए।
3. बरामद हथियार: मुठभेड़ स्थल से अमेरिका में बनी एक एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और दो एके सीरीज की राइफलें भी बरामद की गईं।
इन दो बड़ी कार्रवाइयों ने यह साफ संदेश दिया है कि घाटी में अमन के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे सरहद पार से घुसपैठ करें या घाटी में छिपे हों।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →