Bikram Majithia की जमानत पर कई घंटे चली बहस, जानें आखिर में कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/मोहाली, 30 July 2025 : आय से अधिक संपत्ति मामले में नाभा जेल में बंद अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर आज हुई सुनवाई एक बार फिर टल गई है। बुधवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली इस सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं। लंबी बहस के बाद, अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 1 अगस्त के लिए निर्धारित कर दी, जिसका मतलब है कि मजीठिया को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।
वकीलों का आरोप- 'सरकार सिर्फ लटकाना चाहती है मामला'
सुनवाई के बाद बिक्रम मजीठिया के वकील ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले को जानबूझकर लटकाने में जुटी हुई है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा, "सरकार अपने दावों को अदालत में साबित नहीं कर पा रही है। सरकार द्वारा सिर्फ मीडिया ट्रायल चलाया गया है।" उन्होंने यह भी बताया कि केस की पारदर्शिता के लिए उनकी तरफ से सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए भी एक याचिका दायर की गई है, ताकि जनता भी सच्चाई जान सके।
25 जून से जेल में बंद हैं मजीठिया
गौरतलब है कि बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने 25 जून को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया था। इस समय बिक्रम सिंह मजीठिया नाभा की नई जेल में बंद हैं। अब उनकी जमानत पर फैसला 1 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई के बाद ही आने की उम्मीद है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →