Earthquake News : देश के इस हिस्से में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/सोनीपत, 2 दिसंबर, 2025 : हरियाणा और उससे सटे दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सोमवार रात ठीक 9:22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। बता दे कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार इसका केंद्र सोनीपत शहर (Sonipat) था। रात के वक्त आए इन झटकों के कारण कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।
जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी हलचल
भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई जमीन से महज 5 किलोमीटर नीचे थी। इसका केंद्र अक्षांश 28.96 उत्तर और देशांतर 77.12 पूर्व पर स्थित था। कम गहराई होने के कारण इसके झटके आसपास के क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से महसूस किए गए।
जोन-4 में है खतरा, गनीमत रही कोई नुकसान नहीं
राहत की बात यह है कि प्रशासन को अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर का यह क्षेत्र 'सिस्मिक जोन 4' (Seismic Zone 4) में आता है, जिसे भूकंप के लिहाज से मध्यम से उच्च-जोखिम (High-Risk) वाला माना जाता है।
हिमालयन टक्कर जोन (Himalayan Collision Zone) के करीब होने के कारण यह पूरा इलाका भूकंप के लिए बेहद संवेदनशील (Sensitive) है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →