वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर डेल्सी रोड्रिगेज ने ली शपथ
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिगेज ने देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले लिया है। नेशनल असेंबली में शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को वेनेजुएला के लोगों पर अत्याचार करार दिया और शोक जताते हुए मादुरो-फ्लोरेस को नायक बताया है। शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाते हुए कहा, 'मैं अपने देश पर हुए अवैध सैन्य आक्रमण के बाद वेनेजुएला के लोगों पर हुए अत्याचारों के लिए शोक व्यक्त करती हूं। मैं दो नायकों के अपहरण के लिए भी शोक व्यक्त करती हूं।' डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि वह यह जिम्मेदारी भारी मन से ले रही हैं। उन्होंने अमेरिका की कार्रवाई को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और प्रथम महिला सिलिया फ्लोरेस का अपहरण बताया। रोड्रिगेज ने कहा कि वह संवैधानिक राष्ट्रपति मादुरो की ओर से कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →