हरियाणा सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
मोहाली, 06 जनवरी,2026ः मोहाली में हरियाणा सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मोहाली जिला पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला नयागांव थाने में दर्ज किया गया है। इस मामले में सुनीता कुमारी, निवासी कांसल, नयागांव ने पुलिस को शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मनीष गुप्ता और नितिन अग्रवाल अक्सर उसके भाई के घर आते-जाते थे। नितिन अग्रवाल खुद को ज्योतिष बताता था और हाथ देखकर उज्ज्वल भविष्य बताने का दावा करता था। आरोप है कि नितिन अग्रवाल ने सुनीता कुमारी की बेटी को हरियाणा सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का भरोसा दिया और इसके बदले 12 लाख रुपए की मांग की।
6 लाख नौकरी से पहले मांगे
महिला ने बताया कि उसने आरोपियों को बताया कि उनके पास इतने रुपए नहीं हैं। इस पर उन्होंने दलील दी कि किश्तों में पैसे दे देना। छह लाख रुपए नौकरी से पहले तीन किश्तों में देने और बाकी रुपए नौकरी लगने के बाद देने को कहा। वह उनकी बातों में आ गई। इसके बाद उसने अपनी बेटी के सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी दी और नितिन अग्रवाल को दो लाख रुपए नकद भुगतान किया।
इसके बाद आरोपी दोबारा उनके घर आए और नौकरी संबंधी कुछ दस्तावेज और चार लाख रुपए मांगे। इस पर उसने कहा कि उनके पास इस समय इतने पैसे नहीं हैं। नितिन ने कहा कि फिलहाल पहले दो लाख रुपए का इंतजाम करो। फिर उसने दो लाख रुपए मनीष के खाते में डलवा दिए।
इसके बाद आरोपी उनके घर आया और नौकरी से जुड़े कुछ कागज दिखाए। इस पर उसने कहा कि अभी कागज नहीं दे सकते हैं, कुछ कार्रवाई बाकी है। साथ ही कहा कि दो लाख रुपए और देने के बाद ही कागज दिए जाएंगे।
उधार लेकर चुकाई रकम
इसके बाद कागज देखकर उन्हें भरोसा हो गया। उन्होंने अपनी भाभी से एक लाख रुपए उधार लिए और आरोपी को पैसे दे दिए। उनकी तरफ से कुल छह लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया, लेकिन बाद में नौकरी नहीं लगवाई गई, जबकि अब उनका पैसा भी वापस नहीं किया जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →