हाई अलर्ट पर पुलिस, स्पेशल नाकाबंदी के साथ बाजारों में हो रही हाईटेक चैकिंग
फरीदकोट 06 जनवरी,2026ः फरीदकोट जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। फरीदकोट पुलिस ने पूरे जिले में स्पेशल नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने वाले हर वाहन की गहनता से जांच की गई। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। इस दौरान वाहनों के कागजात और पहचान संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की गई। चेकिंग अभियान की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई।
फरीदकोट पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे, ताकि अपराध और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →