राजा वड़िंग का दांव: 80 नए चेहरों को टिकट के बयान पर युवाओं का समर्थन
चंडीगढ़, 06 जनवरी, 2026ः विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर राजा वड़िंग द्वारा युवाओं और नए चेहरों को 80 टिकट देने के बयान के बाद पार्टी के युवा नेताओं में विधायक बनने की नई उम्मीद जगी है।राजा वड़िंग के इस बयान के बाद प्रदेश के युवा कांग्रेसी नेता खुलकर उनके समर्थन में सामने आ गए हैं। युवाओं का साथ मिलने से राजा वड़िंग एक बार फिर पंजाब प्रदेश कांग्रेस में अपनी स्थिति मजबूत करते नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, इस बयान के बाद कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है, जिसे पार्टी के भीतर राजनीतिक हलचल के तौर पर देखा जा रहा है। पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान मोहित मोहिंद्रा का कहना है कि राहुल गांधी युवाओं को मौका देने की बात करते हैं। अब राजा वड़िंग ने उनकी सोच को आगे बढ़ाया है। इससे पंजाब के युवा खुश हैं।
पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं, जिसमें से राजा वड़िंग के बयान के हिसाब से 80 सीटें नए चेहरों को दी जाएंगी। उसमें भी वो चेहरे होंगे जो जमीन पर काम कर रहे हैं। जिससे साफ है कि नेताओं के बच्चों को टिकट नहीं मिलेगी बल्कि आम कार्यकर्ताओं को टिकट दी जानी हे।
बाकी की 37 सीटों पर ही पुराने नेताओं को मौका मिल सकेगा। विधानसभा में कांग्रेस के 15 मौजूदा विधायक हैं और उसके बाद तीन सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, चरणजीत सिंह चन्नी व सुखजिंदर सिंह रंधावा भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। ऐसे में 18 सीटें तो इनकी हो गई और फिर बची 18 सीटों के लिए 11 पूर्व कैबिनेट मंत्री भी टिकट के दावेदार हैं।
इसके अलावा 2022 में चुनाव हारने वाले 35 अन्य उम्मीदवार हैं जो कि सीनियर लेवल के नेता हैं और उनके टिकट काटना राजा वड़िंग व कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल होगा। अगर पार्टी ने इन नेताओं के टिकट काटे तो पार्टी में बड़ी बगावत हो सकती है और उसका खामियाजा पार्टी को झेलना पड़ सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →