माटीकला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल का सड़क हादसे में निधन
बाबूशाही ब्यूरो
रोहतक, 22 मार्च: हरियाणा माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा रोहतक जिले के लाखनमाजरा क्षेत्र में हुआ, जहां उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
गोहाना से महम जाते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ईश्वर सिंह मालवाल शनिवार को गोहाना से महम की ओर जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही गांव बैसी के पास एक पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, अचानक हादसा हो गया।
गाड़ी में थे अकेले
हादसे के समय वे अपनी गाड़ी में अकेले थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजनीति और समाज में गहरी पकड़
ईश्वर सिंह मालवाल हरियाणा माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय थे। उनके निधन से समर्थकों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ—क्या यह वाहन की तकनीकी खराबी थी या किसी अन्य वजह से यह दुर्घटना घटी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →