Big Breaking : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कब होगी Voting और कब आएगा Result? यहां देखें पूरा Schedule
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/पटना, 6 अक्टूबर, 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India - ECI) ने सोमवार को राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में इस बार चुनाव कुल दो चरणों में आयोजित कराए जाएंगे।
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है।
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है, जो इस प्रकार है:
1. पहला चरण - 6 नवंबर, 2025 (गुरुवार)
2. दूसरा चरण - 11 नवंबर, 2025 (मंगलवार)
मतगणना (Counting of Votes):
दोनों चरणों के वोटों की गिनती एक साथ 14 नवंबर, 2025 (शुक्रवार) को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →