SGPC को ज्ञानी हरप्रीत सिंह का डिजिटल इस्तीफा मिला- अध्यक्ष ने कहा हम विचार करेंगे
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर 2024 :
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपना इस्तीफा एसजीपीसी को डिजिटल (व्हाट्सएप) फॉर्म में भेजा है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इसकी पुष्टि की है। धामी को जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा डिजिटल (व्हाट्सएप) फॉर्म में मिल गया है, हालांकि हार्ड कॉपी का इंतजार है। उन्होंने कहा कि जब हमें हार्ड कॉपी मिलेगी तो हम इस पर विचार करेंगे.
(के.के.)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →