Breaking : भारत को मिली राहत! Trump ने टैरिफ लगाने का फैसला पलटा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/वॉशिंगटन, 1 August 2025 : भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अपने ऐलान से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल पीछे हटते दिख रहे हैं। भारत सरकार द्वारा संसद में दिए गए कड़े संदेश के कुछ ही घंटों बाद, ट्रंप ने इस फैसले को 7 दिनों के लिए टाल दिया है। यह टैरिफ जो आज यानी 1 अगस्त से लागू होना था, अब 8 अगस्त से लागू किया जाएगा। इस कदम को ट्रंप की 'दबाव बनाने की रणनीति' और भारत के कड़े रुख की जीत के तौर पर देखा जा रहा है।
भारत के कड़े संदेश के 24 घंटे के भीतर बदला फैसला
बुधवार शाम को ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और रूस से हथियार खरीदने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद गुरुवार को भारत में शेयर बाजार क्रैश हो गया था और विपक्ष सरकार पर हमलावर था। इसके बाद, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में एक मजबूत बयान देते हुए कहा था कि "सरकार राष्ट्रीय हित को सुरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।" भारत के इस कड़े रुख के बाद ही अमेरिका की तरफ से टैरिफ को 1 हफ्ते के लिए टालने की खबर आई।
ट्रंप की 'टैरिफ डिप्लोमेसी': पहले ऐलान, फिर टालना
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने टैरिफ लगाने का फैसला टाला हो। अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही वह टैरिफ को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं और 92 देशों पर नए टैरिफ लगाने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन भी कर चुके हैं।
1. 2 अप्रैल: ट्रंप ने पहली बार टैरिफ लगाने का ऐलान किया।
2. 9 अप्रैल: 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया।
3. जुलाई: नई समय सीमा 31 जुलाई तय की।
4. 31 जुलाई: अब इसे फिर से 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
क्या कहा था पीयूष गोयल ने संसद में?
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा था कि सरकार ट्रंप के बयान के प्रभावों का आकलन कर रही है। उन्होंने सदन को बताया था कि अमेरिका के साथ एक निष्पक्ष और संतुलित व्यापार समझौते के लिए दिल्ली और वाशिंगटन में चार दौर की सीधी बातचीत हो चुकी है और कई बार डिजिटल माध्यम से भी बात हुई है। उन्होंने साफ किया था कि मोदी सरकार किसानों, उद्यमियों और MSME के हितों की रक्षा को सर्वोच्च महत्व देती है। ट्रंप के इस फैसले से भारत को बातचीत के लिए 7 दिन की और मोहलत मिल गई है। अब सभी की निगाहें दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत और 25 अगस्त को होने वाली अमेरिकी व्यापार दल की भारत यात्रा पर टिकी हैं।
MA