Breaking : Trump ने अचानक बढ़ाया टैरिफ, इस देश को अब 25% की जगह देना होगा 35% टैरिफ
Babushahi Bureau
वॉशिंगटन, 1 August 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सबसे बड़े व्यापारिक साझीदार कनाडा के साथ 'ट्रेड वॉर' को और तेज करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर कनाडा से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ को बढ़ाकर 35% कर दिया है, जबकि पहले 25% टैरिफ लगाने की बात कही गई थी। यह फैसला 1 अगस्त, 2025 यानी आज से ही लागू हो गया है, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर गहरा असर पड़ने की संभावना है।
क्या है ट्रंप का 'Fentanyl' वाला तर्क?
ट्रंप लंबे समय से यह कहते रहे हैं कि अगर कनाडा ने फेंटानिल (एक खतरनाक ड्रग) की तस्करी को रोकने में सहयोग नहीं किया, तो टैरिफ बढ़ाए जाएंगे। हालांकि, अमेरिकी आंकड़े ही ट्रंप के इस तर्क को कमजोर करते हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में केवल 0.2% फेंटानिल ही कनाडा की सीमा से पहुंचता है, जो कि बहुत कम मात्रा है। इससे यह माना जा रहा है कि फेंटानिल का मुद्दा सिर्फ एक बहाना है। ट्रंप ने 10 जुलाई को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को एक खुले पत्र में 1 अगस्त तक डील न होने पर टैरिफ लगाने की चेतावनी पहले ही दे दी थी।
कनाडा ने कहा- 'हम जवाब देने को तैयार'
ट्रंप के इस फैसले ने कनाडा के व्यापारियों और राजनेताओं में हलचल मचा दी है। कनाडाई व्यापार मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा, "हम इस टैरिफ का मुकाबला करने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कनाडाई अर्थव्यवस्था और मजदूरों के हितों की रक्षा करना है।"
दोनों देशों पर पड़ेगा गहरा असर
कनाडा, अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और उसने पिछले साल अमेरिका से 349 बिलियन डॉलर का सामान खरीदा था। इस टैरिफ से न केवल अमेरिका में कनाडाई उत्पाद महंगे होंगे, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं को भी बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप के इस आक्रामक कदम ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में एक नया तनाव पैदा कर दिया है।
MA