Big Breaking : Kapil Sharma के Canada वाले Cafe पर फिर फाय*रिंग
Babushahi Bureau
टोरंटो | 7 अगस्त 2025 : कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने कैफे की खिड़कियों पर गोलियां चलाईं। मौके से 6 बुलेट मार्क मिले हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस बार फायरिंग की जिम्मेदारी एक बड़े गैंग ने ली है। अभी तक गैंग का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन कनाडा की लोकल क्राइम यूनिट एक्टिव हो चुकी है।
1 महीने में दूसरी फायरिंग, पिछली बार खालिस्तानी लिंक सामने आया था
यह एक महीने में दूसरी बार है जब कपिल के ब्रैम्पटन (कनाडा) स्थित कैफे को निशाना बनाया गया है। बता दे कि हमले के बाद अभी तक कपिल शर्मा की ओर से कोई बयान नहीं आया है। न ही उनके PR या फैमिली की ओर से कोई रिएक्शन दिया गया है।
MA