Breaking : Gold पर आया Trump का अब तक का सबसे बड़ा फैसला, पढ़ें क्या कहा?
Babushahi Bureau
वाशिंगटन | 12 अगस्त, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दो बड़े ऐलान किए, जिससे वैश्विक बाजार से लेकर भू-राजनीति तक में हलचल मच गई है। पहले उन्होंने सोने पर किसी भी तरह का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की अटकलों पर विराम लगा दिया और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक शिखर सम्मेलन की घोषणा की।
सोने पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ
पिछले कुछ दिनों से सोने के बाजार में इस बात को लेकर भ्रम था कि ट्रंप सरकार सोने पर भारी टैक्स लगा सकती है। अमेरिकी कस्टम विभाग (CBP) के एक फैसले के बाद सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं, जिसमें कहा गया था कि स्विट्जरलैंड से आने वाले गोल्ड बार पर 39% का आयात शुल्क लगेगा।
लेकिन सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर सिर्फ चार शब्दों में स्थिति साफ कर दी: “Gold will not be Tariffed!” (यानी, सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा)।
उनके इस ऐलान के तुरंत बाद गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में 2.48% की गिरावट आई और यह 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इस फैसले से सोने के कारोबार से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है।
अब पुतिन से मिलेंगे ट्रंप, अलास्का में होगी बैठक
सोने पर बाजार को राहत देने के साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी एक अहम घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वह इसी शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक शिखर सम्मेलन करेंगे।
1. बैठक का मकसद: ट्रंप ने कहा कि इस मुलाकात का मकसद यह समझना होगा कि रूस, यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए किन शर्तों पर तैयार है।
2. चार साल बाद पहली बैठक: यह अमेरिका और रूस के बीच चार साल से ज्यादा समय में होने वाला पहला शीर्ष स्तरीय शिखर सम्मेलन है।
3. ट्रंप का दावा: ट्रंप, जिन्होंने पहले 24 घंटे में युद्ध खत्म करने का वादा किया था, ने अब कहा है कि उन्हें पुतिन से मिलकर सिर्फ दो मिनट में पता चल जाएगा कि शांति समझौता संभव है या नहीं।
इन दोनों घोषणाओं के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें ट्रंप के अगले कदमों पर टिकी हैं
MA