Breaking : भयंकर भूकंप, 12 इमारतें ढहीं
Babushahi Bureau
तुर्किये | 11 अगस्त, 2025 : तुर्किये एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप के झटकों से दहल गया। देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार को रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया, जिससे भारी तबाही हुई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित 1.6 करोड़ की आबादी वाले शहर इस्तांबुल तक महसूस किए गए।
कितना हुआ नुकसान?
अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के कारण कम से कम 16 इमारतें ढह गईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी शहर में एक ढही हुई इमारत के मलबे से एक बुजुर्ग महिला को जिंदा निकाला गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है। जो इमारतें गिरी हैं, उनमें से ज्यादातर पुरानी और जर्जर थीं। इसके अलावा, दो मस्जिदों की मीनारें भी ढह गईं।
बचाव कार्य और भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में जमीन से 11 किलोमीटर नीचे था। यह शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मेयर सेरकन साक के मुताबिक, बचाव दलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक ढही हुई इमारत के मलबे से चार लोगों को जिंदा बाहर निकाला। मलबे में दबे दो अन्य लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य लगातार जारी है।
लगातार आते रहे झटके, चेतावनी जारी
देश की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने जानकारी दी कि मुख्य भूकंप के बाद भी 4.6 तीव्रता तक के कई और झटके (आफ्टरशॉक्स) महसूस किए गए। एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें।
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है तुर्किये
तुर्किये प्रमुख फॉल्ट लाइन्स पर स्थित है, जिस कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यह भूकंप 2023 में आई उस विनाशकारी आपदा की याद दिलाता है, जब 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्किये और पड़ोसी सीरिया में भारी तबाही मचाई थी। उस भूकंप में अकेले तुर्किये में 53,000 से ज्यादा जानें गई थीं।
MA