Earthquake News : 6.3 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप से दहला ये देश, लोग घरों से भागे बाहर
Babushahi Bureau
इंडोनेशिया | 12 अगस्त, 2025 : इंडोनेशिया का पूर्वी पापुआ प्रांत मंगलवार शाम को भूकंप के शक्तिशाली झटकों से दहल उठा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, भूकंप के तेज झटकों के बावजूद राहत की बात यह है कि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
कब आया भूकंप?
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5:24 बजे आया। इसका केंद्र पापुआ के अबेपूरा शहर से लगभग 193 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन के नीचे था।
सुनामी का कोई खतरा नहीं
भूकंप के तुरंत बाद, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस भूकंप से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है, जो प्रशांत महासागर के चारों ओर एक ऐसा क्षेत्र है जहां टेक्टोनिक प्लेटों में लगातार हलचल होती रहती है। इसी वजह से यहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं होती रहती हैं।
MA