Tariff विवाद के बीच Trump का नया ऐलान, पढ़ें अब क्या कह दिया?
Babushahi Bureau
वाशिंगटन/नई दिल्ली | 8 अगस्त, 2025 : भारत और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी अब एक नए और बेहद तनावपूर्ण मोड़ पर पहुँच गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत के साथ कोई भी व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ेगी।
ट्रंप का दो टूक जवाब: अभी कोई बातचीत नहीं
व्हाइट हाउस में गुरुवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या 50% टैरिफ लगाने के बाद भी वह भारत के साथ बातचीत आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं? इस पर उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के साफ शब्दों में "नहीं" कहा। ट्रंप ने आगे कहा, "जब तक हम इस मुद्दे को हल नहीं कर लेते, तब तक भारत और अमेरिका के बीच कोई व्यापार वार्ता नहीं होगी।"
कैसे बढ़ा 50% टैरिफ का यह सिलसिला?
यह पूरा विवाद अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर है, जो कुछ इस तरह से बढ़ा:
1. पहला 25% टैरिफ: पिछले महीने 30 जुलाई को ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।
2. दूसरा 25% टैरिफ: इसके बाद, भारत द्वारा रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने को आधार बनाकर ट्रंप ने 6 अगस्त को 25% का अतिरिक्त टैरिफ और लगा दिया।
3. कुल 50% टैरिफ: इस तरह भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ 50% हो गया है। ट्रंप ने भारत पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है।
PM मोदी का सख्त संदेश: किसानों के हित से समझौता नहीं
अमेरिका के इस कड़े रुख पर भारत ने भी साफ कर दिया है कि वह किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में दो टूक कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र के लोगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।
उन्होंने एक बेहद कड़ा संदेश देते हुए कहा, "अगर मुझे किसानों के हितों की रक्षा के लिए कोई कीमत चुकानी पड़ेगी, तो मैं इसके लिए तैयार हूँ।"
क्यों अड़ा है अमेरिका?
दरअसल, इस व्यापारिक खींचतान की जड़ में अमेरिका की एक पुरानी मांग छिपी है। अमेरिका चाहता है कि उसे भारत के कृषि और डेयरी बाजार में खुली छूट मिले, लेकिन भारत ने शुरू से ही इस पर अपना रुख स्पष्ट रखा है कि इन संवेदनशील क्षेत्रों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
MA