हवा में 'आग का गोला' बना प्लेन का इंजन! 281 यात्रियों की अटकीं सांसें, पायलट ने फिर...
Babushahi Bureau
नई दिल्ली | 18 अगस्त, 2025 : ग्रीस से जर्मनी के लिए उड़ान भर रहे एक बोइंग 757-300 विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के एक इंजन में आग लग गई। इस घटना का एक हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इंजन से आग की लपटें निकलती साफ दिखाई दे रही हैं। विमान में 273 यात्री और 8 क्रू सदस्य, यानी कुल 281 लोग सवार थे, जिनकी जान पायलट की सूझबूझ से बच गई।
क्या हुआ हवा में?
यह हादसा तब हुआ जब विमान ने यूनान के कोर्फू से जर्मनी के डसेलडोर्फ के लिए उड़ान भरी। रनवे 34 से उड़ान भरते ही विमान के दाहिने इंजन से कई धमाकों की आवाजें आईं और फिर उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं। आसमान में विमान के इंजन को आग का गोला बनते देख यात्रियों में दहशत फैल गई।
पायलट ने ऐसे बचाई जान
खतरे को भांपते हुए पायलट ने तुरंत सूझबूझ और असाधारण साहस का परिचय दिया। उन्होंने तुरंत खराब हुए इंजन को बंद कर दिया। विमान को तत्काल इटली की ओर मोड़ लिया। लगभग 30 मिनट की उड़ान के बाद, उन्होंने सफलतापूर्वक विमान को इटली के ब्रिंडिसि एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया।
इस सफल इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। बाद में, उन्हें एक दूसरे विमान से उनकी मंजिल के लिए रवाना किया गया। इस पूरी घटना के कारण यह उड़ान 15.5 घंटे की देरी से डसेलडोर्फ पहुँची। इस पूरी घटना में पायलट की सूझबूझ की जमकर सराहना हो रही है, जिसकी वजह से सभी 281 लोगों की जान सुरक्षित बच गई।
MA