Breaking : Nepal के प्रधानमंत्री KP Sharma Oli ने दिया इस्तीफा
Babushahi Bureau
काठमांडू, 9 September 2025 : नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर शुरू हुए 'जेन-ज़ी' (Gen-Z) आंदोलन ने अब एक बड़े राजनीतिक संकट का रूप ले लिया है। देश में बढ़ते हिंसक प्रदर्शनों और भारी दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार (9 सितंबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
सेना की सलाह पर दिया इस्तीफा
देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिग्देल ने प्रधानमंत्री ओली को कुर्सी छोड़ने की सलाह दी थी। सेना का मानना था कि ओली के पद पर रहते हुए हालात को काबू करना मुश्किल है। सेना ने साफ कहा था कि अगर पीएम इस्तीफा देते हैं, तो वह स्थिति संभालने के लिए तैयार है।
इससे पहले, पीएम ओली ने सेना प्रमुख से स्थिति को नियंत्रित करने और खुद को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मदद मांगी थी, जिसके जवाब में उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दी गई। ओली ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह देश की असाधारण स्थिति को देखते हुए और समस्याओं के राजनीतिक समाधान का रास्ता निकालने के लिए यह कदम उठा रहे हैं।
MA