तख्तापलट' की साजिश में दोषी पाए गए इस देश के पूर्व राष्ट्रपति! मिली 27 साल की सजा
Babushahi Bureau
ब्रासीलिया, 12 September 2025 : ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में देश के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को तख्तापलट (Coup) की साजिश रचने का दोषी पाते हुए 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है । इस फैसले ने दुनिया भर के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
क्या थे आरोप?
बोल्सोनारो पर 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए एक सैन्य तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप था । सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने 4-1 के बहुमत से उन्हें दोषी ठहराया। उन पर लगे पांच प्रमुख आरोपों में शामिल हैं:
1. तख्तापलट की साजिश रचना ।
2. लोकतांत्रिक व्यवस्था को हिंसक रूप से खत्म करने का प्रयास।
3. एक सशस्त्र आपराधिक संगठन (Armed Criminal Organization) में शामिल होना ।
4. सरकारी संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचाना ।
5. राष्ट्रपति-चुनाव की हत्या की साजिश रचना ।

'विच हंट' और ट्रंप का समर्थन
70 वर्षीय बोल्सोनारो, जो फिलहाल नजरबंद हैं, ने इस पूरे मुकदमे को एक राजनीतिक 'विच हंट' (Witch Hunt) यानी बदले की कार्रवाई करार दिया है । उनका कहना है कि यह उन्हें 2026 के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर रखने की एक साजिश है, हालांकि वह पहले ही अन्य मामलों में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराए जा चुके हैं।
इस मामले में बोल्सोनारो को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी समर्थन मिला था। ट्रंप ने बोल्सोनारो पर चल रहे मुकदमे के जवाब में ब्राजील के आयात पर 50% का भारी टैरिफ भी लगाया था । फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, "यह बहुत आश्चर्यजनक है। यह वैसा ही है, जैसा उन्होंने मेरे साथ करने की कोशिश की थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए।"
अब आगे क्या?
बोल्सोनारो के पास अभी भी इस फैसले को चुनौती देने का मौका है। वह 11 जजों वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण पीठ के समक्ष अपील कर सकते हैं । यह फैसला ब्राजील के लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि यह पहली बार है जब देश में तख्तापलट की साजिश के नेताओं को दोषी ठहराया गया है ।