जालंधर में आज ‘सरदार फौजा सिंह’ की अंतिम अरदास
Babushahi Bureau
पठानकोट। 23 July 2025 : देश-दुनिया में अपने जज़्बे और ज़िंदादिली से करोड़ों दिलों को प्रेरित करने वाले बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह की अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि सभा आज बुधवार को आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री बाबा शहीदा समराटपुर, जो पठानकोट-जालंधर हाइवे पर स्थित है, में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक होगा।
हादसे ने छीन लिया 'हौसले का प्रतीक'
14 जुलाई को हुए सड़क हादसे में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन किस्मत को कुछ और मंज़ूर था — इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 20 जुलाई को पूरे सिख मर्यादा और सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।
80 की उम्र में शुरू की दौड़, 100 की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फौजा सिंह को यूं ही 'टरबन टॉरनेडो' नहीं कहा जाता। उन्होंने 80 साल की उम्र में मैराथन दौड़ना शुरू किया, और 90 की उम्र में इंग्लैंड में अपनी पहली मैराथन पूरी की। 100 की उम्र में टोरंटो मैराथन में भाग लेकर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया। यह जज़्बा आज भी युवाओं के लिए एक मिसाल है।
विदेश में रहकर भी भारत का नाम किया रोशन
वे लंबे समय तक इंग्लैंड में अपने बेटे सुखजिंदर सिंह के साथ रहे। लगभग 2.5 दशक वहीं बिताए, और दर्जनों अंतरराष्ट्रीय मैराथन में भाग लेकर भारत का नाम ऊंचा किया।
आरोपी 30 घंटे में गिरफ़्तार, कार भी बरामद
फौजा सिंह की मौत के बाद पुलिस ने हिट एंड रन केस में तेजी दिखाई। मात्र 30 घंटों के भीतर, एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस फॉर्च्यूनर कार से टक्कर मारी गई थी, वो भी जब्त कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद
आज की श्रद्धांजलि सभा में राजनीति, खेल और समाज सेवा से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। लोगों का मानना है कि फौजा सिंह सिर्फ एक धावक नहीं, बल्कि साहस, अनुशासन और सकारात्मक सोच की मूर्ति थे।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →