PGI चंडीगढ़ में सुरक्षाकर्मियों की तानाशाही!
पंजाब राजभवन से इलाज के लिए आए मेहमानों से दुर्व्यवहार, पुलिस से भी भिड़े गार्ड
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 22 जुलाई 2025
चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित PGI अस्पताल में मंगलवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब पंजाब राजभवन से इलाज के लिए आए अतिथियों के साथ वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पार्किंग को लेकर दुर्व्यवहार किया। मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी ने तब तूल पकड़ लिया जब मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस से भी सुरक्षाकर्मियों व उनके साथियों ने बदसलूकी की।
सूत्रों के मुताबिक, पंजाब राजभवन से आए मेहमान अस्पताल के पास वाहन पार्क कर रहे थे, तभी वहां मौजूद गार्डों व उनके साथियों ने न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न कर दी। पंजाब राजभवन से तुरंत सूचना मिलने पर PGI चौकी इंचार्ज बबीता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं, लेकिन गार्डों का रवैया पुलिस के साथ भी आक्रामक रहा।
पुलिस ने सुरक्षा गार्डो की मदद में आये व्यक्ति पर दर्ज किया मामला, आरोपी व्यक्ति को एसडीएम के सामने पेश किया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके से हालात संभाले और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर झगड़ा करने वालो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 7-51 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें SDM के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस ने राजभवन से आए मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाला।
PGI की साख पर असर
एक तरफ PGI देशभर से आने वाले गंभीर मरीजों का केंद्र है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं इसकी प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षाकर्मियों की बेलगाम कार्यशैली को उजागर करती हैं। मरीजों के लिए सहूलियत की जगह अगर डर और अपमान का माहौल बन जाए तो यह बेहद चिंताजनक स्थिति है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी शर्मनाक घटना
गौरतलब है कि इससे पहले भी चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की माता के साथ PGI के पार्किंग एरिया में सुरक्षाकर्मियों द्वारा इसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया था। उस मामले में भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जिससे गार्डों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।
अब देखना यह है कि PGI प्रशासन इस बार मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या वाकई दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई करता है या मामला फिर रफा-दफा कर दिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →