चंडीगढ़ प्रशासन में HCS 2013 बैच की अधिकारी राधिका सिंह की नियुक्ति
शशि वसुंधरा की होगी वापसी, राधिका सिंह लेंगी कमान
हरियाणा सरकार ने राधिका को किया रिलीव
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 22 जुलाई 2025:
एचसीएस 2016 बैच की अधिकारी शशि वसुंधरा ने अपने मूल हरियाणा काडर में वापसी की इच्छा जताई थी, जिसे चंडीगढ़ प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। शशि वसुंधरा पिछले एक वर्ष से नगर निगम चंडीगढ़ में जॉइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं। उनकी जगह अब एचसीएस 2013 बैच की अधिकारी राधिका सिंह को नियुक्त किया गया है।
हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए तीन अधिकारियों के पैनल में से चंडीगढ़ प्रशासन ने राधिका सिंह का नाम चयनित कर वापिस हरियाणा सरकार को भेजा था। मंगलवार देर शाम हरियाणा सरकार ने राधिका सिंह को चंडीगढ़ के लिए रिलीव कर दिया। वे बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन में अपना कार्यभार संभालेगी ।
हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए पैनल में निम्न अधिकारियों के नाम शामिल थे:
कमलप्रीत कौर (एचसीएस 2011 बैच) – वर्तमान में पंचकूला में एडिशनल डायरेक्टर (एलीमेंट्री एजुकेशन)
राधिका सिंह (एचसीएस 2013 बैच) – होम डिपार्टमेंट, हरियाणा में जॉइंट सेक्रेटरी
भूपेन्द्र सिंह (एचसीएस 2016 बैच) – नगर निगम रोहतक में जॉइंट कमिश्नर व पीजीआई रोहतक में जॉइंट डायरेक्टर (एडमिन)
जैसे ही राधिका सिंह बुधवार को चंडीगढ़ में कार्यभार ग्रहण करेंगी, शशि वसुंधरा को औपचारिक रूप से यूटी से रिलीव कर दिया जाएगा। इस बदलाव को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक सामान्य प्रक्रिया माना जा रहा है, जो अधिकारियों की आपसी सहमति और आवश्यकता के अनुसार होती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →