डा. सागर प्रीत हुड्डा ने चंडीगढ़ के नए DGP का कार्यभार संभाला, पुलिस लाइन में हुआ भव्य स्वागत
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 23 जुलाई 2025: दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और 1997 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने बुधवार चंडीगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर सेक्टर-26 स्थित आरटीसी पुलिस लाइन में उनके सम्मान में स्वागत परेड का आयोजन किया गया, जहां पुलिस बल ने उन्हें सलामी दी। डॉ. हुड्डा ने परेड का निरीक्षण किया।
इस मौके पर आईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, एसएसपी कंवरदीप कौर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बाद में डॉ. हुड्डा पुलिस मुख्यालय, सेक्टर 9 पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति, पुलिसिंग संबंधी प्राथमिकताओं व चुनौतियों को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। डॉ. हुड्डा ने चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आने वाले समय में बेहतर पुलिसिंग के संकेत दिए।
इसके बाद डॉ. हुड्डा ने यूटी सचिवालय में मुख्य सचिव राजीव वर्मा, गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। इसके पश्चात वे राजभवन पहुंचे और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से औपचारिक शिष्टाचार भेंट की।
गौरतलब है कि डॉ. सागर प्रीत हुड्डा दिल्ली पुलिस से ऐसे दूसरे अधिकारी हैं जिन्हें चंडीगढ़ में दोबारा सेवा देने का अवसर मिला है। उनकी पहली पोस्टिंग एएसपी चंडीगढ़ के रूप में हुई थी। इससे पहले आईपीएस अधिकारी आर.पी. सिंह भी पहले चंडीगढ़ के एसएसपी रहे थे और बाद में आईजी के रूप में वापस आए थे।
डॉ. हुड्डा के नेतृत्व में चंडीगढ़ पुलिस से कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की अपेक्षा की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →