Himachal Floods : सराज घाटी में मूसलाधार बारिश से मची अफरातफरी, लोग रातों रात घर छोड़ने को मजबूर
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 22 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सराज घाटी में रविवार रात से सोमवार तक हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया। बारिश के चलते कई संपर्क मार्ग और मुख्य सड़कें बाधित हो गईं, जिससे घाटी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। जरोल गासणु बाजार में सोमवार सुबह पानी घुसने से अफरातफरी मच गई।
रविवार आधी रात को बाखली खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ने से कुथाह, लंबाथाच और थुनाग के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकल गए। जरोल गांव में भी लोगों ने जलस्तर बढ़ता देख अपने वाहन निकाल लिए। पांडवशिला के पास सड़क धंस गई, जबकि लंबाथाच कॉलेज के पास पहाड़ी दरकने से चैलचौक-जंजैहली मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।
भूस्खलन और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
भैचडी गांव (पंचायत जैशला) और कशौड़ पंचायत (बालीचौकी) में भारी भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। कल्हणी-पंडोह सड़क पर भूस्खलन के कारण कशौड़ गांव पर खतरा मंडरा रहा है। लंबाथाच में बारिश का पानी कॉलेज ग्राउंड तक पहुंच गया है।
भराड़ी माता मेला स्थगित
पंचायत मुरहाग के प्रधान कर्म सिंह के अनुसार, बारिश के चलते मनरेगा पार्क में प्रस्तावित भराड़ी माता (बगलामुखी) मेला स्थगित कर दिया गया है।
सड़कें बंद, बहाली के प्रयास जारी
लेहगला-थुनाग-जंजैहली सड़क समेत कई मार्ग बंद हैं। रानाबाग, केलोधार, गाड़ागुसैन, बिलागढ़ मगरूगला, सनारली शंकरदेहरा, रायगढ़ और शिल्हीबागी-कल्हनी मार्गों पर भी आवाजाही ठप है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार के अनुसार, "सड़क बहाली के प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं। मशीनरी और कर्मचारी मौके पर तैनात हैं।"
एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने कहा, "कई सड़कों को बहाल किया गया था, लेकिन लगातार बारिश के कारण वे दोबारा बंद हो गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।"
कई प्रभावित क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पाया केंद्रीय दल
राज्य में मानसून से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय दल को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई आपदा प्रभावित गांवों तक सड़क अवरुद्ध होने के कारण टीम नहीं पहुंच सकी। हालांकि, दल ने सराज, करसोग, धर्मपुर सहित कई इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया और तस्वीरें मोबाइल से लेकर रिकॉर्ड तैयार किया।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय दल को नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। दल के कुछ सदस्य करसोग से शिमला, जबकि अन्य मंडी से चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली रवाना हो गए। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →