Himachal News: राशन डिपुओं में जल्द पहुंचेगी चीनी की सप्लाई, खाद्य आपूर्ति निगम ने जारी किया 35 हजार क्विंटल का ऑर्डर
एक सप्ताह में पहुंच जाएगी प्रदेश के राशन डिपो में चीनी की सप्लाई
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 जुलाई 2025 : प्रदेश के राशन डिपो में रिफाइंड तेल के बाद अब चीनी की सप्लाई भी जल्द पहुंच जाएगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने 35 हजार क्विंटल चीनी का ऑर्डर जारी किया है।
एक सप्ताह तक चीनी की सप्लाई खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों में पहुंच गई है। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रयासों से प्रदेश के लाखों उभोक्ताओं को राशन डिपो में सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को 500 ग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से चीनी दी जा रही है।
वर्तमान में प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बीपील परिवारों चीनी 13 रुपये प्रति किलो ग्राम और एपीएल परिवारों को 33 रुपये और आयकर उपभोक्ताओं को 46 रुपये प्रति किलो ग्राम के हिसाब से चीनी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
प्रदेश भर में पांच हजार से अधिक राशन डिपो और साढ़े 19 लाख के करीब राशन कार्ड उपभोक्ता हैं, जिन्हें डिपुओं में सस्ता राशन मिलता है। प्रदेश के साढ़े 19 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं को प्रति परिवार के हिसाब से 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जा रही है।
राशन डिपुओं में सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को मलका, माश, चने की दाल और सरसों का तेल और रिफाइंड तेल एवं चीनी दी जाती है। इसके अलावा आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करवाती है।
उधर, खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी राजेश्वर गोयल का कहना है कि प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खुले बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →