HP Jal Jivan Mission: प्रदेश में जल जीवन मिशन के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू, कैबिनेट में जाएगा पहले चरण के काम का मसौदा
शर्तें पूरी करने पर मिलेगा दूसरा प्रोजेक्ट, अभी 1100 करोड़ रुपए फंसे
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 जुलाई 2025 :
राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के दूसरे चरण के प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने अपने बजट में दूसरे चरण की घोषणा कर रखी है, जिस पर केंद्रीय मंत्रालय ने अपनी स्कीम बना ली है और राज्यों को भी इस संबंध में कुछ जानकारियां दी गई हैं।
केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि पहले चरण के प्रोजेक्ट में जिन शर्तों को रखा गया था उनको पूरा करना होगा। ऐसे में जल्दी ही पहले चरण का पूरा ड्राफ्ट यहां कैबिनेट में लाया जाएगा और बताएंगे कि कितना काम हुआ है। यहां कैबिनेट को निर्णय लेना है।
उनके फैसला लेते ही पंचायतों को पेयजल स्कीमों का काम सौंप दिया जाएगा और दूसरे चरण की परियोजना हासिल करने को प्रदेश सरकार की तरफ से जरूरी कागजात केंद्रीय मंत्रालय को भेज दिए जाएंगे। अभी पहले चरण का मिशन यहां पर चल रहा है, जिसमें 1100 करोड़ रुपए की राशि ली जानी है। केंद्र सरकार हिमाचल को यह पैसा नहीं दे रही है। ठेकेदारों की पेमेंट करने के लिए बार-बार पैसे की डिमांड की जा रही है। इस मिशन पर खर्च करने के लिए प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं है और क्योंकि पैसा आना ही केंद्र से है, तो राज्य सरकार भी क्यों खर्चे, परंतु उस पर दवाब बन रहा है।
दूसरे राज्यों का पैसा भी फंसा
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जेजेएम के दूसरे चरण के मिशन की घोषणा करने के साथ ही पिछली देनदारियों को भी चुकता कर देगी। वैसे केवल हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि कई दूसरे राज्यों का पैसा भी केंद्र सरकार के पास अटका हुआ है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →