Himachal Himcare News: सरकारी कर्मचारी-पेंशनर हिमकेयर से बाहर, मेडिकल रि-इन्बर्समेंट वालों को अब नहीं मिलेगा डबल बेनेफिट
सरकार ने किया संशोधन, मेडिकल रि-इन्बर्समेंट वालों को अब नहीं मिलेगा डबल बेनेफिट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 23 जुलाई 2025 : जिस हिमकेयर स्कीम में कैशलेस इलाज के लिए राज्य के करीब 17 लाख लोग पंजीकृत हैं, उसमें हिमाचल सरकार ने कुछ संशोधन किए हैं। अब सरकारी कर्मचारी और पेंशनर इस योजना से बाहर हो गए हैं, यदि उनके कार्ड बने भी हुए हैं, तो भी फ्री इलाज का क्लेम सेटल नहीं होगा।
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना के तहत लाभार्थी सत्यापन फार्म लागू कर दिया है। इस फार्म के जरिए लाभार्थी को यह बताना होगा कि उनके परिवार से कोई सदस्य सरकारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी है या नहीं? यदि सरकारी कर्मचारी या पेंशनर का अपना कार्ड बना है, तो भी क्लेम सेटल नहीं होगा। क्योंकि कर्मचारियों और पेंशनरों को राज्य सरकार चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना के तहत लाभ देती है, इसलिए डबल बेनेफिट वापस लिया जा रहा है। यदि परिवार से कोई कर्मचारी या पेंशनर है, तो क्लेम उसी सूरत में क्लियर होगा, यदि लाभार्थी कर्मचारी पर आश्रित नहीं है। हिम केयर योजना में कुछ और बदलाव भी किए गए हैं।
अब नया कार्ड हर साल की हर तिमाही के अंतिम महीने में बनेगा। जैसे जनवरी से मार्च की तिमाही में मार्च महीने में, दूसरी तिमाही में जून महीने में और तीसरी तिमाही में सितंबर महीने में कार्ड बनेगा। पहले से बन चुके हिम केयर कार्ड इसी शेड्यूल के मुताबिक रिन्यू होंगे। कार्ड बनाने या रिन्यू करने की फीस 1000 रुपए होगी। हालांकि दो अन्य वर्गों में एक जीरो प्रीमियम और दूसरे वर्ग में साल में सिर्फ 365 रुपए देने होंगे। यह व्यवस्था पहले से है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →