दर्दनाक हादसाः मुंबई के भांडुप में बस ने 13 लोगों को कुचला:4 लोगों की मौत
मुंबई, 30 दिसंबर, 2025: मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक बस ने स्टॉप पर खड़े यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 9 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, BEST की बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई और सड़क पर चल रहे लोगों को चपेट में ले लिया।। हादसे के बाद बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद एम्बुलेंस, मुंबई फायर ब्रिगेड और BEST की टीम मौके पर पहुंची।
पीड़ितों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से राजावाड़ी और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। बस ने एक बिजली के खंभे को भी टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी को मुताबिक बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। बस की मैकेनिकल और तकनीकी जांच कराई जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
CM ने मृतकों के परिजन को ₹5 लाख मदद की घोषणा की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजन को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →