पंजाब में 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी
मोहाली, 29 दिसंबर,2025ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी 2026 तक करवाई जाएंगी।
ये परीक्षाएं सभी विषयों के लिए होंगी। इसमें ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट या री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, दर्जा या प्रदर्शन सुधार और वोकेशनल/एनएसक्यूएफ विषय भी शामिल हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षाएं प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद करवाई जाएंगी। बोर्ड की कोशिश रहती है कि मई महीने के आखिर तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए, ताकि स्टूडेंट्स को आगे दाखिला लेने में दिक्कत न आए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →