Welcome 2026: हिमाचल में Snowfall से होगा 2026 का स्वागत, पढ़ें कब होगी बर्फबारी
शिमला, 29 दिसंबर,2026ः नए साल के मौके पर हिमाचल प्रदेश आने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी है। राज्य न्यू इयर का वेलकम स्नोफॉल के साथ करेगा।मौसम विभाग ने शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा समेत ज्यादा टूरिस्ट प्लेसेज में 31 दिसंबर को बर्फबारी का अनुमान जताया है।
मौसम वैज्ञानिक केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा के मुताबिक प्रदेश में 30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके बाद ऊंचे इलाकों में तो 30 दिसंबर की रात से ही बर्फबारी होने लगेगी। 31 दिसंबर को हैवी स्नोफॉल होगा।
जाने कहां-कहां होगी स्नोफ़ॉल?
मनाली में भी गिरेंगे बर्फ के फाहे: मौसम वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया- 30 दिसंबर की रात से 31 दिसंबर की रात को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है। एक और दो जनवरी को भी अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी। मनाली शहर में भी बर्फ के फाहे गिर सकते हैं।
शिमला: शिमला शहर में बर्फबारी के आसार नहीं है। यहां हल्की बारिश हो सकती है। मगर, शिमला जिला के चांशल, नारकंडा और कुफरी टॉप में भी बर्फ के हल्के फाहे गिर सकते हैं।4
लाहौल स्पीति में अच्छी बर्फबारी होगी: लाहौल स्पीति जिला के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होगी।
डलहौजी में भी बर्फबारी के आसार: मशहूर पर्यटन स्थल डलहौजी में भी हल्का हिमपात देखने को मिल सकता है, जबकि चंबा जिले की अधिक ऊंची चोटियों पर अच्छी बर्फबारी के आसार है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →