328 सरूपों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मान का बड़ा बयान
चंडीगढ़, 29 दिसंबर, 2025: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कई सिख संगठनों ने यह जानने की मांग की थी कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 सरूप कहां गए। मान ने कहा कि इसी वजह से हमने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मान ने यह भी कहा कि खुद राष्ट्रपति ने कहा था कि यहां रोज़ाना 10-20 घटनाएं होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सच सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 328 सरूपों को लेकर शिरोमणि कमेटी ने स्टैंड लिया है, लेकिन हम सच सामने लाते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेरे पास शिरोमणि कमेटी की अंतरिम कमेटी के प्रस्ताव भी हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →