Himachal Weather Alert: हिमाचल में अगले 96 घंटे बारिश-बर्फबारी के आसार
शिमला, 30 दिसंबर, 2025ः हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बाऱ फिर करवट लेने जा रहा है। कई जगहों पर तो बीती रात से काले बादल छाए हुए हैं। वहीं ऊंची पहाड़ियों पर स्नोफॉल की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार- चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।इससे तापमान में भारी गिरावट आएगी। 31 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी होने के आसार हैं। खासकर लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी जिले के ऊंचे क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है। एक और दो जनवरी को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।
पर्यटकों को एडवाइजरी
नए साल के जश्न के लिए हिमाचल पहुंचे पर्यटकों को मौसम को देखते हुए यात्रा से पहले मौसम और सड़क स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है। ऊंचाई वाले इलाकों की ओर जाने वाले पर्यटकों से बिना आवश्यक तैयारी और प्रशासनिक अनुमति के यात्रा न करने की अपील की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →