Himachal New Year Celebration: नए साल पर मिलेगा बर्फबारी का तोहफा: हिमाचल में 31 दिसंबर को स्नोफॉल का पूर्वानुमान, हथियार लेकर आने पर प्रतिबंध
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू/शिमला 29 दिसंबर 2025 : पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से नए साल का जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। इस बार न्यू ईयर ईव पर पहाड़ों में बर्फबारी का रोमांच देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को शिमला, लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू और कांगड़ा समेत कई प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे नए साल के जश्न में चार चांद लगने की उम्मीद है।
मौसम केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा के मुताबिक, 30 दिसंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इसके प्रभाव से 30 दिसंबर की रात से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू होगी, जो 31 दिसंबर को तेज हो सकती है।
इस बीच, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल्लू जिला प्रशासन ने मनाली में पर्यटकों के हथियार लाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार, हथियार के साथ पाए जाने वाले किसी भी पर्यटक को मनाली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उसे वापस भेज दिया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम नए साल के जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय या हिंसक घटना को रोकने के लिए उठाया गया है। हिमाचल के बॉर्डर पर ही पर्यटक वाहनों के चेकिंग की जा रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →