दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से, प्रदूषण पर भाजपा सरकार को घेरेगी आप
नई दिल्ली, 05 जनवरी, 2026ः दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसमें सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं का खाका रखा जाएगा। सत्र के पहले दिन सदन में शोक प्रस्ताव भी लिया जाएगा। चार दिवसीय विधानसभा का शीतकालीन सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। जरूरत पड़ने पर दिन बढ़ाए जा सकते हैं।
आने वाले दिनों में सत्र के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और फैसले होने की भी संभावना है। इसमें सीएजी की रिपोर्ट पटल पर रखी जानी है। रिपोर्ट में शीश महल, आम आदमी मुहल्ला क्लीनिक, लाडली योजना और आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान प्रचार पर हुए कथित अंधाधुंध खर्च जैसे मुद्दे शामिल होंगे। फांसी घर विवाद से जुड़ा मुद्दा एक बार फिर से सदन में चर्चा का विषय होगा। इन सभी मुद्दों पर जोरदार बहस होना संभव है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी (आप) वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। आप विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने कहा कि शीतकालीन सत्र में उनकी पार्टी के लिए प्रदूषण सबसे अहम मुद्दा रहेगा और इस पर सदन में विस्तृत चर्चा की मांग की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →