मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग का नोटिस:SIR फॉर्म में गड़बड़ियां मिलीं
कोलकाता, 05 जनवरी, 2026ः चुनाव आयोग ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी ओर उनके भाई मोहम्मद कैफ के SIR फॉर्म में गड़बड़ियां मिली हैं, इसलिए दोनों को बुलाया गया है। हालांकि शमी या चुनाव आयोग की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है।
शमी कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KMC) वार्ड नंबर 93 में वोटर के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जो रासबिहारी असेंबली सीट के अंदर आता है। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने पैतृक गांव में वोटिंग की थी।
पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद 16 दिसंबर को बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश हुई थी, जिसमें 58.21 लाख लोगों के नाम काटे गए थे। इसके बाद दावा, आपत्ति और सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है।
तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग पर SIR के नाम पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगा रही है। सीएम ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बिना प्लान के और गलत SIR करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने मांग की है कि अगर राज्य की मांगें पूरी नहीं होती हैं तो SIR प्रोसेस को सस्पेंड कर दिया जाए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →