पंजाब में 15 जनवरी से ₹10 लाख तक फ्री इलाज, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
चंडीगढ़, 02 जनवरी, 2026ः पंजाब में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की योजना 15 जनवरी को लॉन्च होगी। इसका ऐलान पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने किया। मंत्री ने कहा कि 9 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर में कार्ड बनेंगे। इसके लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। एक बार एनरोलमेंट होने के बाद इलाज के लिए इलीजिबिल हो जाएंगे। कार्ड आने में 10 से 15 दिन लगेंगे। करीब 4 महीने में पूरे पंजाब को कवर कर लेंगे।
मंत्री ने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा फार्मेलिटी नहीं होगी। जिसके पास पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होगा, उसे इसका लाभ दिया जाएगा। पंजाब में करीब 65 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। स्कीम में सारी इमरजेंसी केयर और क्रॉनिंग केयर करीब 2200 मेडिकल प्रोसिजर शामिल है। इसमें कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं होगी। कुछ प्रोसीजर है, जिनका मिसयूज हो सकता है, उन्हें रिजर्व पैकेज में रखा है।
सेहत मंत्री ने बताया कि इसके स्कीम के लिए नौ हजार से अधिक कैंप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से शहरी मोहल्लों और गांवों में लगेंगे। कार्ड बनने में दस से पंद्रह दिन का समय लग जाता है।सेहत मंत्री ने बताया कि स्कीम में पेंशनर, गवर्नमेंट एम्पलाई और आम लोग सभी शामिल होंगे। शर्त एक ही है कि व्यक्ति पंजाब का होना चाहिए। उसका वोटर कार्ड और आधार कार्ड पंजाब का होना चाहिए। पंजाब की बहुत सारी सेहत योजनाओं में दूसरे राज्यों में दिलचस्पी दिखाई है। इंटरनेशनल कंट्री ने भी दिलचस्पी दिखाई है।
सेहत मंत्री ने बताया कि आने वाले पांच दस सालों मे मोहल्ला क्लिनिक का असर देखने को मिलेगा। जब लोगों को गुर्दे या लीवर फेल होने से रुक जाएंगे। बहुत सी क्रॉनिक डिजीज जैसे कैंसर है, वह कम होना शुरू हो जाएगी। जब लोग टाइम से दवाई लेंगे। यह योजना अपने बजट में फिट होती है। यह योजना हाईब्रिड मॉडल पर है। एक लाख तक यूनाइटेड वाले खर्च करेंगे। उसके बाद आगे पैसे की जरूरत होती है तो ट्रस्ट मोड पर हमारी हेल्थ एजेंसी ऑटोमैटिक इसकी अदायगी करेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →