बिजली उपभोक्ताओं के लिए Good News! नए साल पर मिलेगी यह बड़ी सुविधा
चंडीगढ़, 30 दिसंबर, 2025ः बिजली उपभोक्ता के लिए बड़ी खुशखबरी है। पंजाब में पहली बार जनवरी 2026 से पूरी तरह पेपरलेस बिजली कनेक्शन सिस्टम लागू होगा। इससे उपभोक्ता को ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा और घर बैठे ही सारे प्रोसेस पूरे हो जाएंगे। अब नया बिजली कनेक्शन लगाने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया जा रहा है। पावरकॉम का IT विंग इस पर तेजी से काम कर रहा है ताकि उपभोक्ता को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ा जा सके।
सुविधा सेंटर के कर्मचारियों का कहना है कि पहले SAP सिस्टम में नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करने के बाद जानकारी देखने के लिए CRM सिस्टम में जाना पड़ता था, जो एक मुश्किल प्रोसेस था।अब SAP और CRM की जगह नया बिलिंग सिस्टम आने से काम आसान हो जाएगा। यहां एक और राहत की बात यह है कि कंज्यूमर को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, आधार कार्ड, रजिस्ट्री और चार फोटोज। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस सिस्टम से करप्शन पर रोक लगेगी और लोगों का कीमती समय बचेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →