भ्रष्टाचार के आरोप में हिसार के पूर्व CMO डॉ. नरेश वर्मा गिरफ्तार, ACB ने मांगा पुलिस रिमांड
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 29 अप्रैल 2025 —
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हिसार ने भ्रूण हत्या के मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में हिसार के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 28 अप्रैल को की गई।
एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि डॉ. नरेश वर्मा ने भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज न करने के बदले 5 लाख रुपये नकद रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता द्वारा की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर 12 अगस्त 2023 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत थाना एसीबी हिसार में एफआईआर संख्या 21 दर्ज की गई थी।
एसीबी ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड की मांग की है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →