Himachal Congress: मंडी रैली से मिलेगी अगले बजट की झलक, अगले 2 साल के लिए प्राथमिकता तय कर सकते हैं CM सुक्खू
लाभार्थी मंडी पहुंचाये जाएंगे, स्कूल टॉपर्स को टैबलेट, ई व्हीकल भी जारी होंगे
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 08 दिसंबर 2025 :
राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर मंडी में होने जा रही जनसंकल्प रैली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के अगले दो साल का विजन भी रखेगी। कार्यकाल के शेष बची अवधि में राज्य सरकार का लक्ष्य क्या होगा। इस बात का पता भी इस रैली से चलेगा।
मुख्यमंत्री का मार्च में पेश होने वाला बजट किस तरह का रहने वाला है? इसकी प्राथमिकताओं की झलक भी इस रैली के माध्यम से साफ हो जाएगी। राज्य सरकार इस कार्यक्रम से अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को भी जोड़ने जा रही है। चाहे मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के परिवार हो, एकल नारी हो या दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में लगे किसान, सभी को मंडी में होने वाली रैली में पहुंचाया जाएगा।
इसके लिए सभी जिलों के जिलाधीश अपने-अपने स्तर पर कार्य योजना बना रहे हैं। राज्य सरकार इस रैली के बहाने चुनाव से पहले दी गई गारंटियों में कितना काम हुआ। यह भी लोगों के सामने रखेगी। जो काम बाकी रह गया है, उसे पूरा करने की डेडलाइन भी बताई जाएगी। राज्य सरकार की कुछ योजनाओं की शुरुआत भी रैली के माध्यम से हो सकती है।
स्कूल टॉपर्स को दिए जाने वाले टैबलेट का शुभारंभ इस रैली के जरिए किया जा रहा है। पिछले 3 साल से स्कूल टॉपर्स को टैबलेट नहीं मिले हैं। राज्य सरकार ने टैबलेट के बजाय कूपन देने का फैसला किया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →