Ferozepur News: जिस पिता ने हाथ बांधकर नहर में फेंका, उसे ही जेल से छुड़ाने आई बेटी! रूह कंपा देगी कहानी
Babushahi Bureau
फिरोजपुर, 7 दिसंबर, 2025 : पंजाब के फिरोजपुर (Ferozepur) में करीब तीन महीने पहले घटी एक दिल दहला देने वाली घटना में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। 30 सितंबर को जिस पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के हाथ बांधकर उसे नहर में फेंक दिया था, वह लड़की चमत्कारिक रूप से जिंदा लौट आई है।
68 दिनों तक गायब रहने के बाद मीडिया के सामने आई पीड़िता ने पुलिस और समाज को हिलाकर रख दिया है। हैरानी की बात यह है कि जिस पिता ने उसकी जान लेने की कोशिश की, अब वही बेटी उसे जेल से बाहर निकालने की गुहार लगा रही है। उसका कहना है कि अगर पिता जेल में रहे, तो उसकी तीन छोटी बहनों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
मौत के मुंह से कैसे निकली बाहर? (Survival Story)
लड़की ने अपनी रूह कंपा देने वाली दास्तां सुनाते हुए बताया कि जैसे ही पिता ने उसे हाथ बांधकर नहर में धक्का दिया, वह गहरे पानी में डूब गई। बचने के लिए उसने हाथ-पैर चलाने शुरू किए, जिससे किस्मत से उसके हाथ चुन्नी की पकड़ से छूट गए।
1. सरिए का सहारा: संघर्ष के दौरान उसका सिर नहर के अंदर लगे एक लोहे के सरिए से टकराया। उसने तुरंत उस सरिए को जोर से पकड़ लिया।
2. 30 मिनट तक जंग: वह करीब आधे घंटे तक उस सरिए के सहारे पानी में लटकी रही और बाहर निकलने के लिए जूझती रही। आखिरकार, उसने सरिए पर पैर टिकाया और किसी तरह नहर के किनारे तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
गीले कपड़ों में मांगी मदद
नहर से बाहर निकलने के बाद वह बुरी तरह भीगी हुई थी और ठंड से कांप रही थी। उसने बताया कि वह नहर की पटरी के किनारे-किनारे करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चली। वहां सड़क पर उसे एक स्कूटी सवार महिला मिली।
लड़की ने उससे लिफ्ट मांगी और ठंड से बचने के लिए उसकी शॉल ओढ़ ली। इसके बाद, महिला के फोन से उसने अपने एक जानकार से संपर्क किया। उसने यह खुलासा नहीं किया कि वह पिछले तीन महीनों से कहां और किसके पास थी।
"पिता नहीं, मां है असली कसूरवार"
इस मामले में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब लड़की ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए। उसने दावा किया कि नहर में धक्का देने के लिए उकसाने वाली उसकी मां थी। लड़की के मुताबिक, उसके पिता का इलाज चल रहा था और घटना वाली रात उन्होंने शराब पी रखी थी और दवा भी ली थी, जिससे वे नशे में थे।
मां ने कथित तौर पर पिता को उसके चरित्र को लेकर भड़काया, जिसके बाद गुस्से में पिता ने यह कदम उठाया। लड़की ने कहा कि वायरल वीडियो (Viral Video) में मां का रोना महज एक दिखावा था।
कोर्ट जाने की तैयारी, पुलिस का बयान
लड़की का कहना है कि पिता ही घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य हैं। "मेरी तीन और बहनें हैं, उन्हें कौन पालेगा? पिता के जेल जाने का मुझे दुख है, इसलिए मैं उन्हें जमानत (Bail) दिलाने के लिए कोर्ट (Court) जाऊंगी।"
वहीं, एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू (SSP Bhupinder Singh Sidhu) ने बताया कि लड़की अभी तक पुलिस के पास पेश नहीं हुई है, लेकिन उसने मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है। पुलिस उसके बयानों के आधार पर मामले की नए सिरे से जांच (Investigation) करेगी।
बता दें कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →