HPCA : भारत-अफ्रीका टीमें 12 को पहुंचेंगी धर्मशाला, HPCA स्टेडियम में 14 को खेला जाएगा तीसरा टी-20
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 08 दिसंबर 2025 :
14 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत बनाम साऊथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें 12 दिसंबर को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। शुक्रवार को स्पेशल चार्टड प्लेन से चंडीगढ़ से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट में पहुंचने के बाद दोनों ही टीमें धर्मशाला के कंडी में स्थित एचपीसीए के होटल में पहुंचेगी।
13 दिसंबर शनिवार को दोनों ही टीमों का धर्मशाला स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन रहेगा। वहीं, मैच के लिए स्टेडियम में मैदान व दर्शकों के लिए पूरी तरह से तैयार किए जाने को युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।
21 हज़ार के करीब क्षमता वाले मैदान के लिए सस्ते टिकट ऑनलाइन बिक्री से गायब हो गए हैं, जबकि अब मात्र पांच हज़ार से अधिक दामों के टिकट ही मिल रहे हैं। वहीं, एचपीसीए की ओर से स्थानीय युवा क्रिकेट प्रेमियों की डिमांड को देखते हुए इस बार भी धर्मशाला में ऑफलाइन टिकट कांउटर लगाया जाएगा।
20400 दर्शकों के बैठने की क्षमता
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 20400 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस क्षमता को बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे 25 हज़ार तक किए जाने के लिए तैयारी की गई है। क्षमता दो चरणों में बढ़ाई जाएगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →