हवाई सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! Delhi Airport ने जारी की Advisory, पढ़ें अपडेट
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 8 दिसंबर, 2025 (ANI): देश भर में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में लगातार हो रही देरी और रद्दीकरण के बीच, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सोमवार को यात्रियों के लिए एक ताजा एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच जरूर कर लें, ताकि उन्हें वहां पहुंचकर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
"देरी जारी रह सकती है"
दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा जारी एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि इंडिगो की उड़ानों में अभी और देरी हो सकती है. प्रशासन ने बताया कि उनकी टीमें व्यवधान को कम करने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. यात्रियों की सहायता के लिए मेडिकल सपोर्ट सहित ऑन-ग्राउंड स्टाफ सूचना डेस्क पर पूरी तरह तैयार है.
ट्रांसपोर्ट और वेबसाइट अपडेट
एडवाइजरी में यात्रियों को एयरपोर्ट आने-जाने में आसानी के लिए मेट्रो सेवाएं, बस और कैब जैसे कई सार्वजनिक परिवहन विकल्पों का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है. साथ ही, रियल टाइम अपडेट और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यात्रियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है.
DGCA ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
इस बीच, इंडिगो के परिचालन संकट को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी सख्त रुख अपनाया है। नियामक ने इंडिगो के सीईओ (CEO) को 6 दिसंबर को जारी कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) का जवाब देने के लिए एक बार की छूट देते हुए 24 घंटे का विस्तार दिया है.
एयरलाइन ने परिचालन संबंधी बाधाओं का हवाला देते हुए अधिक समय मांगा था, जिसके बाद डीजीसीए ने उन्हें 8 दिसंबर की शाम 6 बजे तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है. डीजीसीए ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इसके बाद कोई और मोहलत नहीं मिलेगी और जवाब न आने पर उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर एकतरफा कार्रवाई (Ex-parte Action) की जाएगी.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →