मंदिरों में हो रहे लगातार चोरियों पर भाजपा नेता तिवारी ने पुलिस की कार्यशैली पर साधा निशाना
चण्डीगढ़ : शहर में एक नए ट्रेंड के तहत चोर आए दिन मंदिरों में चोरियां करने में जुटे हुएहैं, और यहां की तथाकथित स्मार्ट पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी है। ये कहना है भाजपा के स्थानीय सचिव शशिशंकर तिवारी का।आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कहीं मंदिरों की दानपेटियां व कहीं देवी-देवताओं के मुकुट उठा कर ले जा रहे हैं।
लगातार चोरियां कर रहे चोर चण्डीगढ़ जैसे शहर की हाईटेक पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। यह बेहद चिंता की बात है। तिवारी ने आला पुलिस अधिकारीयों से जल्द इस तरफ ध्यान देने की मांग की है क्योंकि इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। तिवारी ने रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है।
kk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →