विजिलेंस ने वन विभाग अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
बिलासपुर, 30 दिसंबर, 2025ः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विजिलेंस टीम ने वन विभाग के एक अधिकारी को सोमवार शाम के वक्त 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह फॉरेस्ट बीट ऑफिसर बताया जा रहा है।
विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई एक ठेकेदार की शिकायत के आधार पर की है। आरोप है कि लीगल तौर पर काटे जाने वाले खैर के पेड़ों की मार्किंग के लिए भी अधिकारी ने ठेकेदार से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच सौदा 1 लाख रुपए में तय हुआ।
ठेकेदार ने 50 हजार रुपए Gpay से दिए
ठेकेदार ने रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपए गूगल पे के जरिए दिए और विजिलेंस को शिकायत दी। तब, विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →