बड़ी खबर: सस्पेंड DIG भुल्लर को 'डिफ़ॉल्ट बेल' मिली
बाबूशाही नेटवर्क
चंडीगढ़ 5 जनवरी 2026- चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट ने सोमवार को सस्पेंड DIG हरचरण सिंह भुल्लर की 'डिफ़ॉल्ट बेल' की अर्जी स्वीकार कर ली, जो उन्होंने अपनी हैसियत से ज़्यादा संपत्ति जमा करने के मामले में दायर की थी।
कोर्ट ने यह फैसला इसलिए सुनाया क्योंकि CBI तय 60 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल नहीं कर पाई। कानून के मुताबिक, अगर जांच एजेंसी तय समय में चार्जशीट फाइल नहीं करती है, तो आरोपी 'डिफॉल्ट बेल' का हकदार हो जाता है।
हरचरण सिंह भुल्लर और उसके कथित साथी कृष्णू शारदा को 16 अक्टूबर, 2025 को मंडी गोबिंदगढ़ में एक स्क्रैप डीलर से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के 11 दिन बाद, 29 अक्टूबर को CBI ने भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का दूसरा केस दर्ज किया। जांच के दौरान CBI को भुल्लर के ठिकानों से भारी कैश, सोने-चांदी के गहने, महंगी ब्रांडेड घड़ियां और कई अचल प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले थे। हालांकि कोर्ट ने आय से ज़्यादा संपत्ति के मामले में ज़मानत दे दी है, लेकिन हरचरण सिंह भुल्लर अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। इसकी वजह यह है कि पहले मामले (रिश्वत/भ्रष्टाचार) में उनकी ज़मानत अर्ज़ी पिछले हफ़्ते ही खारिज हो गई थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →